"दो दोस्त एक प्याली में चाय पियेंगे। इससे दोस्ती बढ़ती हैं।"
टॉप 10 बॉलीवुड कॉमेडी मूवीज |
नंबर 10:- अंगूर (1982)
अंगूर (1982) |
"क्या ?!आपने मुझे…नंगा…देखा है?!"अंगूर फिल्म शेक्सपियर के नाटक "दा कॉमेडी ऑफ़ एर्रोर्स्" से प्रेरित है। फिल्म में सभी पात्र सरल प्रदर्शित किये गए हैं। संजीव कुमार और देवेन वर्मा ने बखूबी दोहरे किरदार निभाए हैं। दोनों क जुड़वा किरदार होने कारण जो हेर-फेर खेल चलता है उससे ही फिल्म में हँसी और मनोरंकन मिलता है। फिल्म में मौशमी चैटर्जी और अरुणा ईरानी की भूमिका भी अत्याधिक हास्यपूर्ण है।
नंबर 9 :- जाने भी दो यारो (1983)
जाने भी दो यारो (1983) |
संजय शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म दो दोस्तों की कहानी है जो अपना खुद का फोटो स्टूडियो खोलना चाहते हैं। दोनों किरदार (नसीरुद्दीन शाह और रवि बासवानी ) एक हत्याकांड का हिस्सा बन जाते हैं और असली हत्यारे की खोज में उनके साथ तरह तरह की घटनाए होती हैं!
नंबर 8 :- पड़ोसन (1968)
पड़ोसन (1968) |
भोला गाँव का एक सीधा सा आदमी है जो अपने संगीत-थिएटर के दोस्तों की मदद से अपनी पड़ोसन को रिझाना है। किशोर कुमार और महमूद की किरदार ऐसे हैं जिनको देख कर ही हँसी आती है।
जिसने भी ये फिल्म देखि है वो इन दोनों कलाकारों के उस गाने को नहीं बुला सकता जिसे सुन कर हम हसी से लोट पोट हो जाया करते थे!! सुनील दत्त का भी किरदार भी बहुत लुभावना है इस फिल्म में।
नंबर 7 :- चुप चुप के (2006)
चुप चुप के (2006) |
-15-16परिवार।
-तो इसे घर क्यों कहते हो !? जिला क्यों नहीं घोषित कर देते ?!"
नंबर 6 :- गोल माल (1979)
गोल माल (1979) |
अमोल पालेकर की कई मनोरंजक और बेहतरीन फिल्मो से एक है - गोल मॉल!
नंबर 5 :- गोलमाल (2006 )
गोलमाल (2006) |
फिल्म की कहानी गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुशार कपूर), माधव (अरशद वारसी) और लक्ष्मण (शरमन जोशी) के इर्द-गिर्द घूमती है।
एक मनोरंजक चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है, जब लक्ष्मण का शरीर और गोपाल का दिमाग मिलकर समीर नामक किरदार बनते हैं। हास्यपूर्ण घटनाए होने लगती हैं जब भी दादाजी उनके बीच आते हैं। गैंगस्टर बबली भाई का किरदार अपने आप में ही मनोरंजक है, लेकिन फिल्म और भी हसाती है जब सभी किरदार एक साथ स्क्रीन पर आते हैं।
"राधे श्याम तिवारी!!! - चुप बे भिखारी ....!!"
इस फिल्म में कई छोटी कहानियां चलती रहती हैं। और उन सभी कहानियों अपना ही मज़ा है।
कचरा सेठ (शक्ति कपूर), राधेश्याम तिवारी (परेश रावल) और राजा (राजपाल यादव) जिस भी सीन में होते हैं उसमे हँसी न आये, ऐसा हो नहीं सकता!
फिल्म की सभी छोटी कहानियां क्लाइमेक्स के सीन में आके मिलती हैं जिसका हर एक सेकंड हँसी से भरपूर है।
उठा ले रे बाबा, उठा ले...! मेरे को नहीं रे बाबा, इन दोनों को...!!
इस फिल्म कहानी तीन ऐसे बेरोज़गार आदमियों बाबू राव (परेश रावल), श्याम (सुनील शेट्टी ), राजू (अक्षय कुमार ) की है जिन्हें एक रॉन्ग नंबर से फिरौती की काल आती है। तीनो को ये कॉल अपनी सारी समस्याओं का हल नज़र आती है और तीनो लखपति बनने के लिए ऐसे ऐसे काम करते हैं जो आपको हँसा हँसा कर आपके पेट में दर्द पैदा कर देंगें।
नंबर 4 :- हंगामा (2005)
हंगामा (2003) |
इस फिल्म में कई छोटी कहानियां चलती रहती हैं। और उन सभी कहानियों अपना ही मज़ा है।
कचरा सेठ (शक्ति कपूर), राधेश्याम तिवारी (परेश रावल) और राजा (राजपाल यादव) जिस भी सीन में होते हैं उसमे हँसी न आये, ऐसा हो नहीं सकता!
फिल्म की सभी छोटी कहानियां क्लाइमेक्स के सीन में आके मिलती हैं जिसका हर एक सेकंड हँसी से भरपूर है।
नंबर 3 :- धमाल (2005)
"पाशा भाई... पाशा भाई, इंस्पेकटर आदि और इंस्पेकटर रॉय आपको कुत्ते की तरह ढूंढ रहे हैं।" फिल्म चार दोस्त बोमन (आशीष चौधरी), मंद-बुद्धि मानव (जावेद जाफरी), उसका बड़ा भाई आदि (अरशद वारसी) और रॉय (रितेश देशमुख) की कहानी है जो शार्ट-कट तरीके से पैसे कमाने की जल्दी है! उनकी किस्मत मोड़ लेती है जब उन्हें गोवा के सेन सीबस्तियन गार्डन में गड़े हुए पैसों का पता चलता है और चारो ख़ज़ाने को पाने के लिए गोवा जाने के लिए भागते हैं! इंस्पेक्टर कबीर नायक (संजय दत्त) भी इस पैसे को हर हाल में पाना चाहता है। इसी भागम-भाग में सभी किरदार अलग-अलग हास्यपूर्ण घटनाओं में फसते रहते हैं।
धमाल (2005) |
नंबर 2 :- हेरा फेरी (2000)
हेरा फेरी (2000) |
इस फिल्म कहानी तीन ऐसे बेरोज़गार आदमियों बाबू राव (परेश रावल), श्याम (सुनील शेट्टी ), राजू (अक्षय कुमार ) की है जिन्हें एक रॉन्ग नंबर से फिरौती की काल आती है। तीनो को ये कॉल अपनी सारी समस्याओं का हल नज़र आती है और तीनो लखपति बनने के लिए ऐसे ऐसे काम करते हैं जो आपको हँसा हँसा कर आपके पेट में दर्द पैदा कर देंगें।
नंबर 1 :- अंदाज़ अपना अपना (1994)
अंदाज़ अपना अपना (1994) |
खान) का "उई मा!!" हो। रोबर्ट की गलती से Mistake हो या भल्ला का नया Pilaan! हर बात एक पंच है!
ब्रेड का बादशाह और आमलेट का राज्जा!
No comments:
Post a Comment